Wednesday, December 24, 2025

सागर के जैसीनगर में हुई हत्या के 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Published on

थाना जैसीनगर पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे में हत्या के तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

सागर। पुलिस द्वारा जिले में गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं शीघ्र अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ़ श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना जैसीनगर पुलिस द्वारा महज 24 घंटे के भीतर हत्या के एक अति गंभीर प्रकरण का सफल खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण

दिनांक 23.07.2025 को सउनि प्रवीण कुमार भलावी द्वारा ग्राम कनेरा गौड़ के निवासी गोरेलाल पिता रामसिंह कुर्मी (उम्र 48 वर्ष) की संदिग्ध मृत्यु की सूचना पर थाना जैसीनगर में मर्ग क्रमांक 00/25 दर्ज किया गया।

मर्ग जांच के दौरान सूचनाकर्ता विनोद कुर्मी पिता तुलसीराम कुर्मी (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम कनेरा गौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतक गोरेलाल की हत्या गांव के ही
– खुमान उर्फ रज्जन कुर्मी पिता टंटू कुर्मी (उम्र 48 वर्ष)
– सुनीता पति रज्जन कुर्मी (उम्र 45 वर्ष)
– संदीप पिता रज्जन कुर्मी (उम्र 24 वर्ष)
द्वारा मवेशियों की बिक्री से संबंधित पैसों के लेन-देन के विवाद में कुल्हाड़ी व डंडों से मारपीट कर की गई है।

रिपोर्ट पर थाना जैसीनगर में अपराध क्रमांक 160/2025, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम की सक्रियता एवं गिरफ्तारी

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे:

सउनि प्रवीण कुमार भलावी, प्रधान आरक्षक 1121 सतीश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक 650 सहयोग कुमार, प्रधान आरक्षक 80 विकास ठाकुर,प्रधान आरक्षक 511 दीपक चौहान, प्रधान आरक्षक 698 सौरभ रैकवार (साइबर सेल सागर), आरक्षक 621 काजी सईदउद्दीन, आरक्षक 1122 जितेन्द्र रजक, महिला आरक्षक 1132 अनीता, महिला आरक्षक 1713 संतोषी

टीम द्वारा लगातार सुराग जुटाते हुए तकनीकी व गोपनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पाया गया कि आरोपीगण कनैरा देव घटिया के पास स्थित एक खंडहरनुमा इमारत में छुपे हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी एवं डंडे विधिवत रूप से बरामद किए गए।

एक आरोपी अब भी फरार – तलाश जारी:

इस घटना में संलिप्त चौथा आरोपी अनिल कुर्मी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

प्रशंसा योग्य कार्यवाही

थाना जैसीनगर पुलिस की इस त्वरित, सुनियोजित एवं साहसिक कार्यवाही से यह सिद्ध होता है कि सागर पुलिस जनसुरक्षा एवं न्याय के लिए सतत तत्पर है।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सहवाल ने समस्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की सजगता और शीघ्र कार्रवाई से न केवल अपराधियों में भय उत्पन्न होता है, बल्कि आमजन में विश्वास भी सुदृढ़ होता है।

???? अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिंहा एवं एसडीओपी श्री योगेंद्र सिंह भदौरिया ने इस सफल अनावरण पर टीम को बधाई दी है एवं भविष्य में भी इसी तरह संवेदनशील मामलों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु प्रोत्साहित किया।

सागर पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता और सहयोग से ही एक सुरक्षित समाज की स्थापना संभव है।

Latest articles

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन सागर।...

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता जबलपुर। चार दिन पहले...

भूसे के ढेर में था पांच फीट का अजगर, देख दंग रह गए लोग

भूसे में था पांच फीट का अजगर, देख दंग रह गए लोग सागर। सानौधा में...

More like this

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन सागर।...

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता जबलपुर। चार दिन पहले...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।