Thursday, December 25, 2025

10 साल से फरार स्थायी वारंटी को सुरखी पुलिस ने किया गिरफ्तार, टोल प्लाजा पर बिछाया था जाल

Published on

10 साल से फरार स्थायी वारंटी को सुरखी पुलिस ने किया गिरफ्तार, टोल प्लाजा पर बिछाया था जाल

सागर।  ज़िले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुरखी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले 10 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी कल्लू उर्फ हिमांचल यादव को पुलिस ने मालथौन टोल प्लाजा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश पर की गई, जिन्होंने जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ और न्यायालय से जारी स्थायी वारंटों की त्वरित तामीली के निर्देश दिए थे।

टोल प्लाज़ा पर की गई रणनीतिक घेराबंदी

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी कल्लू यादव थाना सुरखी में वर्ष 2013 के प्रकरण क्रमांक 01/2013 धारा 403 भा.दं.वि. में वांछित था और गिरफ्तारी से बचते हुए पिछले एक दशक से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी। हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मालथौन टोल टैक्स के पास से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामू प्रजापति के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर रणनीतिक घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।

न्यायालय ने भेजा जेल

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नियमानुसार सागर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे केंद्रीय जेल सागर भेजने के आदेश जारी किए गए।

पुलिस टीम की सजगता और समर्पण रही सराहनीय

इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामू प्रजापति, आरक्षक क्रमांक 1160 कमलेश गुर्जर और चालक आरक्षक क्रमांक 1664 विकास मिश्रा की सक्रियता और सतर्कता की विशेष भूमिका रही, जिनकी त्वरित कार्रवाई के चलते एक दशक से फरार आरोपी को पकड़ना संभव हुआ।

अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान

सुरखी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल न्यायालय के आदेशों की प्रभावी अनुपालना है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रही सख्ती अब और भी तेज़ होती जा रही है। पुलिस प्रशासन का यह स्पष्ट संदेश है कि कोई भी अपराधी कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...