“1250 रुपये नहीं, ये सरकार का सम्मान है बहनों के नाम” –
मध्यप्रदेश। प्रदेश की 1.27 करोड़ से ज्यादा बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त अब 16 जून 2025 को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। पहले यह कार्यक्रम 13 जून को तय था, लेकिन गुजरात में हुए विमान हादसे के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे।
अब बेलखेड़ा गांव (शहपुरा तहसील) में 16 जून को बड़ा सम्मेलन होगा, जहां खुद मुख्यमंत्री एक क्लिक में करोड़ों बहनों को सम्मान और आत्मनिर्भरता की राशि देंगे।
बहनों की जिंदगी में आ रहा है बदलाव
लाड़ली बहना योजना से हर महीने ₹1250 की राशि मिलने से प्रदेश की लाखों महिलाएं छोटी-छोटी जरूरतें खुद पूरी कर रही हैं। यह सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। अब तक 24 किस्तें दी जा चुकी हैं, और अब 25वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
सम्मेलन से जुड़ी बड़ी बातें
स्थान: ग्राम बेलखेड़ा, शहपुरा तहसील, जबलपुर
तारीख: 16 जून 2025
मुख्य अतिथि: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
इस राज्य स्तरीय आयोजन में मुख्यमंत्री की मौजूदगी इसे खास बना रही है। यहां सिर्फ पैसे नहीं बांटे जाएंगे, बल्कि लाखों बहनों को आगे बढ़ने का हौसला भी मिलेगा।
जब मायूसी बदल गई उम्मीद में
13 जून को सम्मेलन रद्द होने से महिलाओं में थोड़ी मायूसी थी, लेकिन अब नई तारीख ने फिर से उम्मीद जगा दी है। बहनें अब 16 जून का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, जब उनके खातों में एक बार फिर
खुशियों की रकम पहुंचेगी।