Thursday, December 25, 2025

सागर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नया बाजार चोरी का पर्दाफाश, ₹87,430 नकद व आरी बरामद, आरोपी पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

Published on

सागर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नया बाजार चोरी का पर्दाफाश, ₹87,430 नकद व आरी बरामद, आरोपी पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार स्थित प्रेमचंद कंपनी की दुकान में हुई बड़ी नकदी चोरी का पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में सफल अनावरण कर दिया है। सागर पुलिस की मुस्तैदी व त्वरित कार्रवाई से चोरी गए ₹1 लाख में से ₹87,430 नकद और घटना में प्रयुक्त आरी जब्त की गई है। इस प्रकरण में दुकान का ही पूर्व कर्मचारी नत्थु उर्फ धीरेन्द्र सिंह ठाकुर (33), निवासी इतवारी, सागर को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 जून 2025 को फरियादी आशीष उर्फ मोनू जैन ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि के समय लगभग ₹1,00,000 की नकदी चोरी कर ली गई है। मामला दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी श्री लोकेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप के निर्देशन में थाना प्रभारी मनीष सिंघल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और पुराने कर्मचारियों की जानकारी खंगालते हुए नत्थु उर्फ धीरेन्द्र सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले इसी दुकान में कार्यरत था, जिससे उसे नकदी के स्थान की जानकारी थी। उसने दुकान का ताला आरी से तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से ₹87,430 नकद और चोरी में प्रयुक्त आरी बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 167/25, धारा 331(4), 305(a) बीएनस के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना प्रभारी श्री मनीष सिंघल के नेतृत्व में की गई इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की सराहना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई है।

विशेष योगदान देने वाली टीम में शामिल रहे:

निरीक्षक मनीष सिंघल (थाना प्रभारी कोतवाली)

उपनिरीक्षक राकेश सिंह

प्रधान आरक्षक नरेश (1022), संतोष

आरक्षक अरविंद (1469), रामकृष्ण, चंदन, राजेश

सागर पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए निरंतर सजग, सक्रिय और प्रतिबद्ध है। चोरी जैसे मामलों में तेजी से कार्रवाई कर पुलिस ने जनता में विश्वास और अपराधियों में भय का संचार किया है।

 

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...