होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

Sagar: कोतवाली क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था ढीली ! अब दो अज्ञात आरोपियों ने बीच शहर में चलाई तलवारे

कोतवाली क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था ढीली, अब दो अज्ञात आरोपियों ने बीच शहर में चलाई तलवारे सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र इन दिनों ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

कोतवाली क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था ढीली, अब दो अज्ञात आरोपियों ने बीच शहर में चलाई तलवारे

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ हैं इस इलाके में खासकर शहर के मध्य कटरा बाजार में आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं वहीं आम लोगो में पुलिस के प्रति नजरिया बदल रहा हैं।

RNVLive

ताजा मामले में कटरा बाजार मस्जिद के पास सोमवार की रात दो अज्ञात बाइक सवारों ने अचानक एक कार पर तलवारों से हमला कर दिया घटना में कार का कांच फूट गया, जिससे कार में पीछे की सीट पर बैठा एक युवक घायल हो गया। घटना की शिकायत घायल के पिता ने थाना में की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि बिठ्टल नगर वार्ड निवासी फरियादी मुईन पिता अब्दूल सकूर खान ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे मैं अपने रिश्तेदारी में हुई शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ रुद्राक्ष मैरिज गार्डन गया था। जहां से कार क्रमांक एमपी 15 सीए 0804 से घर वापस आ रहे थे। कार में मेरा लड़का मुशेद खान 9 वर्ष का भी था। जो कार की पीछे की सीट पर परिवार के अन्य लोगों के साथ बैठा था। जैसे ही हम कटरा बाजार में सिंघई मेडीकल के सामने पहुंचे तो एक बाइक सो 2 अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए। जो गालियां देते हुए कार के पीछे के कांच में तलवार मार दी और विजय टाकीज रोड तरफ भाग गये। तलवार लगने से मेरे वाहन का पीछे वाला कांच क्षतिगृस्त हो गया। कांच फूटने से बोलेरो में पीछे बैठे मेरे लड़के मशेद खान को कांच के टुकड़े गले में लग गए।

लोगो के आरोप कोतवाली पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली

बीते दिनों से कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में नजर आ रही हैं चाहे गैंगवार में चली खुलेआम गोलियां हो या चोरी, उठाईगिरी, नकबजनी सट्टा, आईपीएल सट्टा हो, आम लोगो का कहना हैं कि कोतवाली पुलिस ठीक से कार्य नही कर रही है यहां मौजूद थाना प्रभारी मनीष सिंघल नेताओं के यहां नमस्कार करते नजर आते हैं आये दिन तो जिम जाने का भी साहेब को बड़ा चस्का हैं खुद फिट हो रहे पर क्षेत्र में कानून व्यवस्था ढीली होती जा रही हैं।