होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

लांच नदी परियोजना ही बुझा सकती है शाहगढ़ की प्यास

लांच नदी परियोजना ही बुझा सकती है शाहगढ़ की प्यास जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत दमोह सांसद राहुल सिंह एवं बंडा विधायक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

लांच नदी परियोजना ही बुझा सकती है शाहगढ़ की प्यास

जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत दमोह सांसद राहुल सिंह एवं बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह ने अपर चंदिया जलाशय का निरीक्षण किया अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अपर चंदिया बाँध से शाहगढ़ नगर के लिए पानी की पूर्ति नहीं की जा सकती शाहगढ़ नगर के लिए 2.50 एम सी एम पानी की आवश्कता है लेकिन अपर चंदिया जलाशय से केवल 0.60 एम सी एम अगर अपर चंदिया जलाशय से पूरा पानी दिया जाएगा तो किसानों के लिए पानी कम पढ़ जाएगा इस पर जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अखिल विरथरे ने लांच नदी परियोजना की बात रखी जिसमें 18 एम सी एम पानी रहेगा जिससे शाहगढ़ नगर को पर्याप्त पानी मिलेगा एवं किसानों को भी पानी की कमी नहीं रहेगी इस पर सांसद राहुल सिंह ने इस परियोजना को मुख्यमंत्री के सामने रखने एवं स्वीकृत कराने की बात कही मौके पर सभी विभागों के अधिकारी एवं नेता एवं जनता मौजूद रही

RNVLive

Total Visitors

6189278