होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को रफ्तार देने सागर पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत, कहा – “मजदूरी करने वालों को अब जिम्मेदारी मिलेगी”

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को रफ्तार देने सागर पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत, कहा – “मजदूरी करने वालों को अब जिम्मेदारी मिलेगी” ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को रफ्तार देने सागर पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत, कहा – “मजदूरी करने वालों को अब जिम्मेदारी मिलेगी”

सागर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान को अब और तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत मंगलवार को सागर पहुंचे।

RNVLive

उन्होंने कहा कि अब संगठन में उन्हीं कार्यकर्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जो पार्टी को मजबूती देने की सच्ची क्षमता और ईमानदार मेहनत कर रहे हैं।

16 जून तक रहेंगे सागर में, हर स्तर पर होगी समीक्षा

RNVLive

सरत राऊत ने बताया कि वह 16 जून तक सागर जिले में रहेंगे और इस दौरान जिले के विधानसभा, ब्लॉक और मंडलम स्तर तक संगठन के पुनर्गठन की गतिविधियों का संचालन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अब सिर्फ चेहरों की पार्टी नहीं रहेगी, बल्कि ग्रासरूट कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

बुधवार सुबह सरत राऊत ने प्रदेश पर्यवेक्षक चौधरी राकेश चतुर्वेदी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा –

“संगठन सृजन अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में चलाया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि पार्टी में ऐसे जमीनी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिले जो निष्ठा, लगन और संघर्ष के साथ कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।”

हर कार्यकर्ता को मिलेगा महत्व

सरत राऊत ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती देने की काबिलियत रखता है, उसको उसकी मेहनत के हिसाब से सम्मान और जिम्मेदारी दी जाएगी। संगठन अब हर स्तर पर सक्रिय होगा और सिर्फ पद की राजनीति करने वालों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।

राहुल गांधी की सोच को जमीन पर उतारने की तैयारी

गौरतलब है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका मकसद पार्टी को ब्लॉक, मंडलम और बूथ स्तर पर मजबूत बनाना है। इसी दिशा में सरत राऊत जैसे अनुभवी नेताओं को फील्ड में भेजा गया है ताकि पार्टी का ढांचा मजबूत और परिणाम देने वाला बने।

Total Visitors

6189205