Wednesday, December 24, 2025

राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति को मारकर प्रेमी से शादी करना चाहती थी सोनम

Published on

राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति को मारकर प्रेमी से शादी करना चाहती थी सोनम

इंदौर। राजा हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सोनम अपने पति राजा की हत्या के बाद विधवा बनकर अपने प्रेमी राज कुशवाह से शादी करने की योजना बना चुकी थी। पूछताछ में सोनम ने कबूला कि वह राज से प्रेम करने लगी थी और उसकी पूरी देखभाल भी कर रही थी।

प्रेमी के लिए रची हत्या की साजिश

सोनम ने पुलिस को बताया कि राज उनके घर नौकरी करता था और उसकी तनख्वाह 15 हजार रुपये थी। वह न सिर्फ राज की आर्थिक मदद करती थी बल्कि उसके प्रति भावनात्मक रूप से भी जुड़ गई थी। सोनम ने कहा कि राजा से उसकी शादी में वह कभी खुश नहीं थी। जब शादी में राज उसे देखकर रोने लगा तो उसकी भी आंखें भर आईं। तभी सोनम ने मन बना लिया कि राजा की हत्या के बाद वह विधवा बन जाएगी और राज से शादी कर लेगी। उसे भरोसा था कि समाज और परिवार भी तब कोई विरोध नहीं करेगा।

भाई से भावुक मुलाकात

इस बीच, सोमवार को सोनम का भाई गोविंद गाजीपुर पहुंचा। वह सीधे नंदगंज थाने पहुंचा, जहां शिलांग पुलिस सोनम को लेकर आई थी। हालांकि, पुलिस ने गोविंद को सोनम से मिलने की तत्काल अनुमति नहीं दी। घंटों इंतजार के बाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दोनों की बातचीत कराई गई। करीब चार मिनट की इस मुलाकात में तीन मिनट तक दोनों भाई-बहन रोते रहे।

भावुक गोविंद ने सोनम से कहा, “मैं तेरे साथ हूं।” सोनम ने जवाब दिया, “इन लोगों (विशाल, आकाश, आनंद) ने राजा को मार डाला। इन्होंने मुझे भी बहुत पीटा, बेहोश कर दिया और फिर मुझे गाजीपुर छोड़कर भाग गए।”

गोविंद कुछ और पूछ पाता, इससे पहले ही पुलिस ने सोनम को वहां से हटा दिया। इसके बाद गोविंद ने शिलांग जाने का विचार छोड़ दिया और मंगलवार को इंदौर लौटने के लिए रवाना हो गया।

पुलिस कर रही गहन जांच

फिलहाल शिलांग पुलिस इस हत्याकांड में सोनम समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या की साजिश किस हद तक सोची-समझी थी और किन-किन लोगों ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...