सागर लोकायुक्त की कार्यवाई, वसीयत के आवेदन में रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा गया

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

ट्रैप दिनांक – 16-06-25

छतरपुर ब्रेकिंग

आवेदक/शिकायतकर्ता :_ पुष्पेंद्र अहिरवार पिता – जयपाल अहिरवार,उम्र -32 वर्ष, निवासी- ग्राम देवरिया तहसील-छतरपुर, जिला छतरपुर

आरोपी –श्यामलाल अहिरवार पटवारी, पटवारी हल्का नंबर – 29 गहरवार, तहसील व जिला छतरपुर

घटनास्थल – देरी रोड, कृष्णा कॉलोनी, छतरपुर आरोपी का निजी मकान

रिश्वत राशि-4000/- रुपये।

विवरण:_ आवेदक के नाना ने वसियत में आवेदक को जमीन देने का लेख किया है |नाना की मृत्यु नंबवर 24 में हो गई है |
नाना के नाम से पंजीकृत जमीन का नामांतरण आवेदक के नाम पर करने के एवज में आरोपी द्वारा रिश्वत की माँग की गई ,इस पर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस सागर में आवेदन दे कर शिकायत की जिस पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर श्री योगेश्वर शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया ,सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा आवेदक से एक हजार रुपए ले लिए हैं एवं 4 हजार रुपए की माँग की गई । लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा आज दिनांक 16-06-25 को की गई ट्रैप कार्यवाही में आरोपी को उसके निजी आवास में
4000/-रुपये लेते हुए पकड़ा गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है ।

ट्रैपकर्ता :- निरीक्षक रंजीत सिंह

ट्रेप दल सदस्य – निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक के पी एस बेन तथा लोकायुक्त स्टाफ

नोट- सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 पर फ़ोन कर सकते है, उक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top