सागर में पुरानी बुराई के चलते युवक के साथ मारपीट, छुरा घोंपे

पुरानी बुराई के चलते युवक के साथ मारपीट, छुरा घोंपे

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में आने वाले बाघराज वार्ड निवासी एक युवक के साथ दो दिन पहले उसके ही पड़ोसियों ने पुरानी बुराई के चलते मारपीट कर चाकू मार दिया था। जिसे घायल के परिजनों ने बीएमसी में भर्ती किया। जिसकी जानकारी बीएमसी के कर्मचारियों ने मेमो से पुलिस को दी। पुलिस ने मेमो जांच और घायल के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बीएमसी पुलिस चौकी से एक मारपीट का मेमो थाना में भेजा गया था। जिसमें बताया गया था कि बाघराज वार्ड निवासी केशव पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा 45 वर्ष को मारपीट और चाकू लगने के कारण बीएमसी में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बीएमसी पहुंची, जहां घायल के बयान दर्ज किया। जिमसें उसने बताया कि मेरे घर के पड़ोस में रहने वाले संतोष सेन से उसकी पुरानी बुराई चल रही है। शनिवार की रात वह घर के बाहर टहल रहा था। उसी दौरान अपने घर के पास ही वह टायलेट करने लगा। इसी दौरान पड़ोसी संतोष सेन बाहर आया और गालियां देने लगा। मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने और उसके साथी धीरज कोरी, राजू रैकवार और रवि सेन ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान ही उन्होंने मुझे चाकू मार दिए। मेरे चिल्लाने का आवाज सुनकर मेरे घर के अन्य सदस्य और अन्य पड़ोसी आ गए। जिन्होंने बीच बचाव किया। चारों जाते समय कह रहे थे कि आज तो बच गया अगली बार मिला तो जान से खत्म कर देंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top