रोटरी क्लब ऑफ सागर आरसीसी द्वारा 76वां साप्ताहिक निःशुल्क शतरंज कार्यक्रम संपन्न

रोटरी क्लब ऑफ सागर आरसीसी द्वारा 76वां साप्ताहिक निःशुल्क शतरंज कार्यक्रम

सागर। रोटरी क्लब सागर के रोटरी कम्युनिटी काॅर्प (आरसीसी) के द्वारा आयोजित निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि वाटर थैरेपिस्ट (जल बदलो जीवन बदलो) विकास सिंह श्रीनेत गौरखपुर (उ.प्र.) ने कहा कि आप सभी बच्चों को देखकर मुझे मुकेश याद आता है जिसने कम उम्र में ही प्रशिक्षण लेकर शतरंज विश्व चैंपियन बना। मै आप लोगो से भी उम्मीद करूंगा कि आप भी अपना,अपने माता पिता का अपने स्कूल का, रोटरी क्लब संस्था का, अपने शहर का और देश का नाम रोशन करेंगे।

आज दिनांक 11/05/25 दिन रविवार को *शतरंज का 76वां प्रशिक्षण* सुबह 08ः30 बजे से 10ः30 बजे तक कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन सागर में *आरसीसी मधूकर शाह सदस्य अजय उपाध्याय ने सभी बच्चों को प्रशिक्षण दिया एक छोटे से बच्चे ने मुख्य अतिथि विकास सिंह जी (गोरखपुर) को फूलमाला पहना कर उनका स्वागत किया।* मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों से उनका परिचय लिया यह प्रशिक्षण आरसीसी चैयरमैन अधि. वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, आरसीसी भैंसानाका अध्यक्ष मनीष यादव, रूपेश,डालमनी साहू, डेेलन प्रजापति, जान्हवी, आरसीसी सिविल लाइन सदस्य रोशनी लोधी, की उपस्थिति में दिया गया। इस प्रशिक्षण में 8 बच्चों ने सहभागिता की। यह प्रशिक्षण हर रविवार को सुबह 09 से 11 बजे तक निःशुल्क कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन सागर में दिया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top