राजमाता अहिल्या बाई होलकर की जन्म जयंती सप्ताह के अवसर पर मां शारदा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटलस्वा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सागर। पुण्यश्लोका राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की ३०० वी जन्म जयंती पर मां शारदा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन,कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उपस्थित थे , कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान अतिथियों द्वारा भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें शुगर ब्लड प्रेशर सहित पैथोलॉजी जांच की गई विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी मरीज को परामर्श दिया गया जिनमें मेडिसिन,स्त्री रोग,सर्जरी मुख्य रूप से सम्मिलित थे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि
राजमाता पुण्य श्लोक अहिल्याबाई जी की जन्म जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसके तहत आज यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है इसमें हमारे स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार की तरह अनेकों लाभ प्राप्तहो रहे हैं,जैसे शुगर,बीपी परीक्षण इत्यादि लोग इसका लाभ ले और अपने स्वास्थ्य को व्यवस्थित बनाए रखने में कार्य करें। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार , जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ,डॉ इंद्रजीत यादव,डा शिविका यादव, , डॉ पवन ठाकुर , अंशुल सिंह परिहार,प्रभात मिश्रा,सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे।