अब बिजली कंपनी करेगी सभी उपभोक्ताओं की ईकेवायसी
सागर। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नगर के सभी बिजली उपभोक्ताओं की ईकेवायसी करेगी। बिजली कंपनी नगर संभाग के कार्यपालन यंत्री अजीत चौहान ने बुधवार को कार्यालय में ली अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही। इसमें ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करने को कहा जिनकी खपत अपेक्षाकृत रुप से कम दर्ज हो रही है। उन्होंने रात्रि में भी चेकिंग अभियान चलाने के लिए 15 मई तक समय निर्धारित किया। बैठक में राजस्व संग्रहण का लक्ष्य हासिल करने के लिए बिंदुवार समीक्षा की गई। इसके लिए जोन वार व लाइनमैन वार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। चौहान ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्दी निपटाने के लिए अमले को निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ता की समस्या ध्यान से सुनें और जिस अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में मामला हो उससे समस्या निराकृत करवाएं।