पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही
ट्रैप दिनांक- 14-05-25
आवेदक :-अनमोल रावत निवासी- बार्ड न. 5 अमानगंज जिला पन्ना
आरोपी – जितेंद्र कुशवाहा S/0 स्व. रघुराज सिंह कुशवाहा
पद-कनिष्क सहायक वेयर हाउसिंग एंड लाजेस्टिक कारपोरेशन शाखा प्रभारी अमानगंज जिला पन्ना
घटनास्थल – आलोक वेअरहाउस कटनी रोड अमानगंज जिला पन्ना
रिश्वत राशि -5000/- रुपये।
विवरण :_ आवेदक के वेअरहाउस में स्टेक/रेक लगवाने के एवज में आरोपी जितेन्द्र कुशवाहा द्वारा 10,000 रुपये रिश्वत राशि की मांग की गयी थी ,आरोपी दिनांक 10/05/25 को आवेदक से 5000 रुपये ले चुका है ,शेष रिश्वत 5000 रु लेते हुए आज दिनांक 14/05/25 को लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़ा गया ।अग्रिम कार्यवाही जारी है ।
ट्रैपकर्ता :- निरीक्षक रोशनी जैन
ट्रेप दल सदस्य – , निरीक्षक पी.एस..बैन तथा लोकायुक्त स्टाफ
नोट- सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 पर फ़ोन कर सकते है ।