Saturday, January 10, 2026

सागर में कोर्ट ने कहा श्री गुरुसिंह सभा का निर्वाचन कराएं पंजीयक, अध्यक्ष बोले बायलॉज के मुताबिक हो चुनाव

Published on

श्री गुरुसिंह सभा का निर्वाचन कराएं पंजीयक- कोर्ट, अध्यक्ष बायलॉज के अनुसार ही चुनाव कराना चाहते हैं

सागर। पिछले आठ वर्ष से श्री गुरु सिंह सभा पर काबिज प्रधान साहिब ( अध्यक्ष) के खिलाफ जिला न्यायाधीश विशेष न्यायालय प्रशांत कुमार ने 9 मई 2025 को आदेश पारित करके 45 दिवस के अंदर चुनाव कराने के निर्देश पंजीयक लोक न्यास को जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 18 दिसंबर 2016 को वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने चुनाव कर श्री गुरुसिंह सभा का अध्यक्ष सतिंदर सिंह होरा को अध्यक्ष निर्वाचित किया था इनके साथ ही उपाध्यक्ष , सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष
सहित अन्य सदस्य कुल 13 जन की वर्किंग कमेटी एक वर्ष के लिए गठित की गई थी , लेकिन आम सहमति से एक वर्ष का कार्यकाल और बड़ा दिया गया और कोविड कॉल के कारण कार्यकाल बना रहा । ज्यादा लंबा कार्यकाल बढ़ने से अध्यक्ष तानाशाही करने लगे और आर्थिक अनियमितताएं हुई तो सिख समाज में चुनाव की बात उठी तो अध्यक्ष और उनके भाई इंदर पाल सिंह होरा ने हठधर्मिता दिखाने लगे , जिसके विरोध स्वरूप समाज ने एसडीएम शरण ली ,एसडीएम द्वारा संज्ञान लेने पर गुरुद्वारा परिसर में अनियमितताएं देखने मिली और मौके पर ही एसडीएम द्वारा 28 नवंबर 2023 को दो तहसीलदार को रिसीवर एवं सदस्य नियुक्त किया गया और न्यास का निर्वाचन कराने का आदेश दिया गया था । एसडीएम के उक्त आदेश पर अध्यक्ष डीजे कोर्ट की शरण में पहुंच आदेश के खिलाफ स्थगन ले आए , अध्यक्ष की इस कार्यप्रणाली से सिख समाज में आक्रोश फूटा और गुरजीत सिंह अहलूवालिया ने धारा 110 के तहत स्वयं पार्टी बनकर स्थगन के खिलाफ आवेदन अपने वकीलों के माध्यम से दिया । लगातार चली सुनवाई में दलीलें पेश की गई और आखिर कार 9मई 2025 को जिला न्यायाधीश विशेष न्यायालय प्रशांत कुमार ने अनावेदक गणों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आवेदक का स्थगन आदेश 2023 को अपास्त करते हुए पंजीयक लोक न्यास को 45 दिवस के अंदर आवेदक संस्था के द्वारा अपनी वर्किंग कमेटिक निर्वाचन श्री गुरुसिंह सभा सागर के विधान और खरड़ा ( बायलॉज) के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

दूसरे पक्ष से सामने आया

न्यायालय ने श्री गुरुसिंह सभा के लिए रिसीवर नियुक्त किया था, उस आदेश को निरस्त कर दिया अध्यक्ष ने न्यायालय में यही बात रखी थी कि जो अनुविभागीय अधिकारी ने जो आदेश किंया था वह अवैधानिक है, और गुरुद्वारा का चुनाव उसके बायलॉज के अनुसार किया जावे, गुरजीत सिंह अहलूवालिया भी चुनाव को बायलॉज के अनुसार करना चाह रहे और अध्यक्ष ने ही कोर्ट में कहा था कि हम बायलॉज के अनुसार 45 दिन में चुनाव कराएँगे- एडवोकेट गिरधर पटेल।

खबर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

Latest articles

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही, इन 41 अपराधियों को किया जिला बदल

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही,  41 अपराधियों को किया जिला बदल जिले में शांति...

सागर IMA का CHC में रक्तदान शिविर का आयोजन, अध्यक्ष डॉ.साद, 52 घंटे यूनिट रक्त संग्रह

सागर। डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में...

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज- मनी सिंह 

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज-...

More like this

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही, इन 41 अपराधियों को किया जिला बदल

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही,  41 अपराधियों को किया जिला बदल जिले में शांति...

सागर IMA का CHC में रक्तदान शिविर का आयोजन, अध्यक्ष डॉ.साद, 52 घंटे यूनिट रक्त संग्रह

सागर। डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।