सागर में अवैध परिवहन करने पर दो डंपर को किया गया जप्त

अवैध परिवहन करने पर दो डंपर को किया गया जप्त

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर अवैध रूप से परिवहन एवं मिलावट करने वालों पर करवाई की जा रही है इसी परिपेक्ष में एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी के द्वारा तहसीलदार श्री विकास सिंह के द्वारा देवरी अनुविभाग में पुलिस की सहयोग से कार्रवाई की जा रही है श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि डंफर क्रमांक mp 49 zb 7299 मनु किलेदार क्रेसर से अवैध गिट्टी परिवहन करने के कारण जप्त कर पुलिस थाना में अभिरक्षा में रखा गया।इसी प्रकार डंफर क्रमांक mp 15 zk 9320 लखन सिंह के क्रेसर से अवैध गिट्टी परिवहन करने के कारण जप्त कर पुलिस थाना में अभिरक्षा में रखा गया।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top