अपराध में नाम काटने के एवज़ में हवलदार ने माँगे 10 हजार रु, सागर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

अपराध में नाम काटने के एवज़ में हवलदार ने माँगे 10 हजार रु, सागर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

आवेदक :_ छत्रपाल सिंह लोधी, निवासी- ग्राम पपावानी, तहसील टीकमगढ़, जिला टीकमगढ़

आरोपी  — बालचंद्र बेलदार,प्रधान आरक्षक, 130, थाना बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़

घटनास्थल – ,बमोरी तिगैला,बल्देवगढ़

रिश्वत राशि -5000/- रुपये।

विवरण :_ आवेदक के विरुद्ध मारपीट का अपराध पंजीबद है , उक्त अपराध में 02 परिजनों के नाम हटाने का झूठ बोल कर आरोपी प्रधान आरक्षक द्वारा 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी ,जबकि इस प्रकरण में आवेदक के अतिरिक्त अन्य किसी का नाम नहीं होना ज्ञात हुआ है , आरोपी दिनांक 03/05/25 को आवेदक से 5000 रुपये ले चुका है ,शेष रिश्वत 5000 रु लेते हुए आज दिनांक 06/05/25 को लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़ा गया ।अग्रिम कार्यवाही जारी है ।
ट्रैपकर्ता :- उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय जैन
ट्रेप दल सदस्य – , निरीक्षक अभिषेक वर्मा, तथा लोकायुक्त स्टाफ

नोट – सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 पर फ़ोन कर सकते है ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top