सरकारी क्वार्टर में घुसा ज़हरीला कोबरा, दीवार तोड़कर पकड़ा गया – स्नेक कैचर पर किया हमला

सरकारी क्वार्टर में घुसा ज़हरीला कोबरा, दीवार तोड़कर पकड़ा गया – स्नेक कैचर पर किया हमला

सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ज़हरीला कोबरा सांप घर के अंदर घुस आया। मकान में रह रहे भगवानदास और उनके परिवार ने जैसे ही सांप को देखा, घबराकर घर से बाहर निकल आए और तुरंत स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी।

अकील बाबा मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सांप मकान की दीवार में बनी बिल में छिपा था। उसे निकालने के लिए स्नेक कैचर ने सब्बल से दीवार तोड़ी। इस दौरान कोबरा ने अचानक फुफकार मारते हुए स्नेक कैचर पर हमला कर दिया। हालांकि अकील बाबा ने संयम से काम लेते हुए खुद को पीछे हटाया और कुछ ही देर में कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।

स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि यह कोबरा करीब पांच फीट लंबा है और काफी ज़हरीला होता है। पिछले तीन दिनों से इस सांप को क्वार्टर में देखा जा रहा था। उसे पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि गर्मी के मौसम में सांप जैसे जीव ठंडक की तलाश में घरों में घुस सकते हैं, इसलिए घरों और आसपास की जगहों की साफ-सफाई बनाए रखें और ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत एक्सपर्ट की मदद लें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top