सागर में शराब की बड़ी खेप जब्त! 400 पेटी अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

सागर में शराब की बड़ी खेप जब्त! 400 पेटी अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

सागर जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब 400 पेटी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई बहेरिया थाना पुलिस ने कर्रापुर के पास की, जहां सटीक सूचना के आधार पर ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बहेरिया पुलिस को सागर-बंडा रोड पर एक आयशर ट्रक में भारी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन किए जाने की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कर्रापुर के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक के अंदर बीयर, देशी और अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थीं।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक ऋषभ गुप्ता को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की। थाना परिसर में ट्रक से शराब की पेटियां उतरवाई गईं, जिनकी संख्या करीब 400 बताई जा रही है।

बहेरिया थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह शराब छतरपुर से सागर लाई जा रही थी। फिलहाल आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से मंगवाई गई और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सप्लाई नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top