सागर के देवरी में युवक की बेरहमी से हत्या, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

सागर के देवरी में युवक की बेरहमी से हत्या, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

सागर (देवरी)। शहर के देवरी बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार सुबह सनसनी फैल गई, जब मीट मार्केट के पास एक गुमटी के पीछे अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक की पहचान 35 वर्षीय कंछेदी पिता नन्हेंलाल गौंड, निवासी बाजार वार्ड देवरी के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया है कि युवक की पत्थर से सिर कुचलकर नृशंस हत्या की गई है। सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं और शरीर का निचला हिस्सा बिना कपड़ों के मिला, जिससे घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। देवरी थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।

पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे का कारण और संदिग्धों के बारे में कोई सुराग मिल सके। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top