बस हादसा: ललितपुर से लौट रही बारातियों की बस पलटी, 23 घायल – ड्राइवर को आई झपकी बनी हादसे की वजह

बस हादसा: ललितपुर से लौट रही बारातियों की बस पलटी, 23 घायल – ड्राइवर को आई झपकी बनी हादसे की वजह

सागर। शनिवार सुबह एक बारात से लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसा सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र अंतर्गत जेरई-सीहोरा मार्ग पर बसिया भंसा-लौटनी गांव के बीच हुआ। बस में सवार करीब 32 बारातियों में से 23 लोग घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

ललितपुर से लौट रही थी बस, बच्चों को नहीं आई चोट

जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले के बरेली से एक ब्राह्मण परिवार की बारात उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के नाराहट गांव गई थी। शनिवार सुबह विदाई के बाद सभी बाराती बस (क्रमांक MP-38-PG-0212) से वापस लौट रहे थे। बस में बच्चे, पुरुष और महिलाएं सवार थे। एक बाराती भगवत प्रसाद तिवारी ने बताया कि सभी रातभर जगे हुए थे और बस में बैठते ही सो गए थे। इसी बीच अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क से उतरकर खेत में पलट गई।

ड्राइवर को आई झपकी, हादसा हुआ

बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। बस के पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। लोगों की मदद से बारातियों को बस से बाहर निकाला गया।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि मामूली रूप से घायल यात्रियों को सीहोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी बारातियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही जांच

मौके पर पहुंची नरयावली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस अब बस की फिटनेस, ड्राइवर के मेडिकल रिकॉर्ड और परमिट की भी जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top