नगरीय क्षेत्र के आवेदकों की जनसुनवाई नगर निगम कार्यालय में आयोजित होगी
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र के आवेदकों / हितग्राहियों की जनसुनवाई नगर निगम कार्यालय से आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अधिकतर आवेदक नगर निगम सागर क्षेत्र से अपनी समस्या लेकर कार्यालय कलेक्टर में उपस्थित होते हैं। आवेदक / हितग्राहियों को सुविधा को दृष्टि में रखते हुए आगामी सप्ताह से नगरीय/शहरी क्षेत्र की जनसुनवाई नगर निगम सागर कार्यालय से आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया है।