लगुन समारोह में पहुंची जननी एक्सप्रेस, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया

लगुन समारोह में पहुंची जननी एक्सप्रेस, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया

सागर/रहली। सागर जिले के रहली क्षेत्र में एक लगुन समारोह के दौरान जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के पहुंचने का मामला सामने आया है। समारोह में दमोह जिले की तीन जननी एक्सप्रेस गाड़ियां सवारियां लेकर पहुंची थीं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला बुधवार रात का है। दमोह जिले के पथरिया से रहली के पंडलपुर क्षेत्र में लगुन आई थी। आरोप है कि शासन द्वारा प्रसूताओं के लिए चलाई जा रही जननी एक्सप्रेस गाड़ियों का उपयोग निजी समारोह में सवारियां लाने के लिए किया गया। वीडियो सामने आते ही एंबुलेंस गाड़ियां मौके से रवाना हो गईं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गाड़ियों में से एक के ड्राइवर के रिश्तेदार के यहां शादी थी, जिसके चलते जननी एक्सप्रेस का इस्तेमाल किया गया। इस लापरवाही पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है और जननी एक्सप्रेस के ड्राइवरों को नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है।

मामले को लेकर 108 एंबुलेंस जिला प्रभारी दमोह अरुण चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top