सागर स्टेशन पर चलती ट्रेन के शौचालय में युवक ने की आत्महत्या, नहीं हुई पहचान

सागर स्टेशन पर चलती ट्रेन के शौचालय में युवक ने की आत्महत्या, नहीं हुई पहचान

सागर। अहमदाबाद से कोलकाता जा रही ट्रेन के जनरल डिब्बे के शौचालय में गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को सागर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्चुरी भिजवा दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।

रेलवे पुलिस उप निरीक्षक संतोष मार्सकोले ने बताया कि सागर स्टेशन मास्टर से उन्हें सूचना मिली थी कि एक यात्री ने ट्रेन के शौचालय में आत्महत्या कर ली है। जब टीम मौके पर पहुंची तो जनरल डिब्बे के शौचालय में एक युवक फांसी पर झूलता मिला। युवक ने अपनी शर्ट को गले में कसकर आत्महत्या की थी।

पुलिस को मृतक की जेब से कोई भी टिकट या पहचान से जुड़ा दस्तावेज नहीं मिला है। ना ही युवक के पास कोई मोबाइल या अन्य जानकारी देने वाला सामान मिला। रेलवे पुलिस द्वारा आसपास के स्टेशनों और यात्रियों से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

फिलहाल शव को सागर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top