Thursday, December 25, 2025

सागर में छत पर दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, स्नेक कैचर ने घोड़ा पछाड़ प्रजाति के 8 फीट लंबे सांपों को किया रेस्क्यू

Published on

सागर में छत पर दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, स्नेक कैचर ने घोड़ा पछाड़ प्रजाति के 8 फीट लंबे सांपों को किया रेस्क्यू

सागर। शहर के खुरई रोड स्थित एक मकान की छत पर बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां नाग-नागिन का विशाल जोड़ा देखा गया। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित पकड़ लिया। पकड़े गए सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति के बताए जा रहे हैं, जिनकी लंबाई करीब 8-8 फीट है।

तीन दिन से आ रहे थे नजर
जानकारी के अनुसार, खुरई रोड निवासी प्रीति अहिरवार के मकान की छत पर पिछले तीन दिनों से नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई दे रहा था। हर बार सूचना मिलने पर स्नेक कैचर बबलू पवार मौके पर पहुंचे, लेकिन सांप वहां से भाग जाते थे।

बुधवार को कामयाब हुआ रेस्क्यू
बुधवार को एक बार फिर नाग-नागिन की जोड़ी छत पर दिखी, तो मकान मालिक ने तुरंत बबलू पवार को सूचना दी। इस बार भी सांप भाग निकले, लेकिन स्नेक कैचर ने हार नहीं मानी और करीब एक घंटे तक छत के आसपास शांत माहौल बनाए रखा। अंततः सांप फिर से बाहर निकले और इस बार उन्हें सुरक्षित पकड़ लिया गया।

गर्मी के कारण बिलों से निकलते हैं सांप
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि यह जोड़ा घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है, जो दुर्लभ माना जाता है। दोनों सांपों की लंबाई लगभग 8 फीट है। इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी में जमीन ज्यादा गर्म हो जाने के कारण सांप सुबह और शाम को ठंडक की तलाश में बाहर निकलते हैं। इसके अलावा गर्मियों का मौसम सांपों के मिलन का भी समय होता है।

स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मकान के पास जुट गई। लोग नाग-नागिन के जोड़े को देखने को उत्सुक नजर आए। हालांकि, स्नेक कैचर और परिजनों ने उन्हें दूर रखने की अपील की ताकि रेस्क्यू में कोई बाधा न आए।

Latest articles

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण सागर। दुग्ध उत्पादन...

बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है – मंत्री गोविंद राजपूत

बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। अभ्युदय मध्यप्रदेश...

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया...

More like this

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण सागर। दुग्ध उत्पादन...

बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है – मंत्री गोविंद राजपूत

बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। अभ्युदय मध्यप्रदेश...