पहलगाम हमले का बदला: ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से भारत ने किया जवाबी वार, पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर समेत लश्कर और जैश के मुख्यालय भी शामिल हैं, जिन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया गया है। भारत का यह सैन्य अभियान पूरी तरह सफल रहा।
1.44 बजे हुआ हमला, रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने तड़के 1:44 बजे बयान जारी कर बताया कि सेना ने आतंक के ढांचों पर निशाना साधते हुए यह कार्रवाई की। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है, केवल आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया।
PAK सेना का दावा: 24 हमले, 8 की मौत, 33 घायल
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सेना ने भी बयान जारी किया। पाक सेना के मुताबिक, छह जगहों पर कुल 24 हमले हुए, जिनमें 8 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस कार्रवाई को “युद्ध की कार्रवाई” बताया और कहा कि देश इसका “करारा जवाब” देने का पूरा अधिकार रखता है।
भारतीय धरती से हुई कार्रवाई, तीनों सेनाएं शामिल
सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय धरती से अंजाम दिया गया। इस मिशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों का उपयोग किया गया, जिनमें ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ जैसी स्मार्ट मिसाइलें भी शामिल रहीं। आतंकी शिविरों के सटीक स्थान खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर तय किए गए थे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सक्रियता
ऑपरेशन के बाद भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, UAE और रूस समेत कई देशों से संपर्क साधा और उन्हें स्थिति की जानकारी दी। भारत ने इस कार्रवाई को आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बताया है।
सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर एयरपोर्ट बंद
भारतीय कार्रवाई के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित किया है।
पाक पीएम ने बुलाई आपात बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुबह 10:30 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की आपात बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने बताया कि बुधवार को पंजाब प्रांत के सभी स्कूल बंद रहेंगे।