अवैध परिवहन करने पर दो डंपर को किया गया जप्त
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर अवैध रूप से परिवहन एवं मिलावट करने वालों पर करवाई की जा रही है इसी परिपेक्ष में एसडीएम भव्या त्रिपाठी के द्वारा तहसीलदार विकास सिंह के द्वारा देवरी अनुविभाग में पुलिस की सहयोग से कार्रवाई की जा रही है। भव्या त्रिपाठी ने बताया कि डंफर क्रमांक mp 49 zb 7299 मनु किलेदार क्रेसर से अवैध गिट्टी परिवहन करने के कारण जप्त कर पुलिस थाना में अभिरक्षा में रखा गया।इसी प्रकार डंफर क्रमांक mp 15 zk 9320 लखन सिंह के क्रेसर से अवैध गिट्टी परिवहन करने के कारण जप्त कर पुलिस थाना में अभिरक्षा में रखा गया।