होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

आरटीआई के जवाब के एवज में मांगी रिश्वत, महिला कर्मचारी 4 हजार रुपये लेते पकड़ी गई

आरटीआई के जवाब के एवज में मांगी रिश्वत, महिला कर्मचारी 4 हजार रुपये लेते पकड़ी गई जबलपुर। आरटीआई के तहत जानकारी मांगने ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

आरटीआई के जवाब के एवज में मांगी रिश्वत, महिला कर्मचारी 4 हजार रुपये लेते पकड़ी गई

जबलपुर। आरटीआई के तहत जानकारी मांगने वाले एक युवक से रिश्वत मांगना सीएमएचओ कार्यालय की महिला कर्मचारी को भारी पड़ गया। लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को महिला कर्मचारी को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

RNVLive

लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने 2 मई को एसपी लोकायुक्त को लिखित शिकायत सौंपी थी। उन्होंने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में आरटीआई आवेदन के जरिए कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना से जुड़ी जानकारी मांगी थी। इस सिलसिले में उनकी मुलाकात आरटीआई शाखा में पदस्थ विनीता विलियम से हुई, जिन्होंने जानकारी देने के बदले पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बाद में सौदा चार हजार रुपये में तय हुआ।

शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को जाल बिछाकर विनीता विलियम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Total Visitors

6190574