होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जिला अस्पताल में बच्ची चोरी की कोशिश नाकाम, संदिग्ध महिला हिरासत में

जिला अस्पताल में बच्ची चोरी की कोशिश नाकाम, संदिग्ध महिला हिरासत में विदिशा। जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में सोमवार को एक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

जिला अस्पताल में बच्ची चोरी की कोशिश नाकाम, संदिग्ध महिला हिरासत में

विदिशा। जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में सोमवार को एक साल की बच्ची को चुराने की कोशिश नाकाम कर दी गई। शेरपुर निवासी एक महिला ने खुद को अटेंडर बताकर वार्ड में प्रवेश किया और बच्ची को चुपके से उठाकर ले जाने लगी, लेकिन परिजनों की सतर्कता से बच्ची सुरक्षित बच गई।

RNVLive

घटना ग्राम हिनोतिया निवासी लक्ष्मी की बच्ची के इलाज के दौरान हुई। महिला ने बच्ची की मां को बातचीत में उलझाया और बच्ची को लेकर बाहर निकलने लगी। मां-बाप को महिला की हरकतें संदिग्ध लगीं तो उन्होंने तुरंत उसे रोक लिया और बच्ची को उसके कब्जे से छुड़ा लिया। शोरगुल सुनते ही वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।

पोषण प्रशिक्षक स्वाति शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल का मुख्य गेट बंद करवाया और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज के अनुसार, आरोपी महिला की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है, इसलिए उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। फिलहाल महिला पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है।

RNVLive

घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ. आर. एल. सिंह ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की घोषणा की है। अब हर अटेंडर की गेट पर जांच होगी और अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से भी सतर्क रहने की अपील की है।

इस तरह परिजनों की सतर्कता और कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई।

Total Visitors

6189458