जिले के 173 उपार्जन केन्द्रों पर 37 हजार से अधिक किसानों ने किया उपार्जन, लगभग चार अरब रुपए से अधिक का हुआ भुगतान
सागर। रबी उपार्जन वर्ष 2025 में सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर स्व-सहायता समूह सहित 173 उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन का कार्य किया जा रहा है जिसमें शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के आदेशानुसार सभी मूलभूत सुविधाएं किसान भाईयों को उपलब्ध कराई जा रही हैं एवं कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर किसान भाइयों का उपार्जन समय पर एवं सुगमता से हो इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार द्वारा प्रतिदिन सतत् निरीक्षण कर किसान भाइयों से चर्चा की जा रही है एवं उनकी समस्याओं पर मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर उपार्जन होने के पश्चात समय पर परिवहन एवं बारदाना की उपलब्धता के साथ में किसान भाइयों का भुगतान भी समय पर हो इसके लिए भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि अभी तक सागर जिले में 173 उपार्जन केन्द्रों पर 37500 किसान भाईयों के द्वारा 3 लाख 25 हजार से अधिक मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि समस्त उपार्जन केन्द्रों पर बारदाने की उपलब्धता कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। विगत दिवस हरपालपुर से लगभग तीन हजार पांच सौ बारदाने की गठानों की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने बताया कि लगातार प्रयास करते हुए परिवहन एवं बारदाने की व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार 21 हजार किसानों को 432 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों के भुगतान के लिए लगातार प्रक्रिया जारी है।