होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

पटवारी रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा, 40 हजार रुपए की मांग की थी जमीन नामांतरण के लिए : लोकायुक्त  की टीम ने तहसील कार्यालय में दी दबिश

पटवारी रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा, 40 हजार रुपए की मांग की थी जमीन नामांतरण के लिए : लोकायुक्त  की टीम ने तहसील ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

पटवारी रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा, 40 हजार रुपए की मांग की थी जमीन नामांतरण के लिए : लोकायुक्त  की टीम ने तहसील कार्यालय में दी दबिश

छिंदवाड़ा जिले के चांद तहसील कार्यालय में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पटवारी हीराचंद चौरे को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। वह यह रकम जमीन बंटवारे के बाद पावती और नामांतरण की प्रक्रिया के लिए मांग रहा था।

RNVLive

पहले भी ले चुका था 9 हजार रुपए

लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पटवारी पहले भी शिकायतकर्ता से 9 हजार रुपए ले चुका था। इसके बाद उसने कुल 40 हजार रुपए और मांगे। परेशान होकर पीड़ित ने यह मामला लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को बताया, जिसके बाद जांच कर कार्रवाई की योजना बनाई गई।

RNVLive

दस्तावेज बनवाने गया था पीड़ित, मांगी गई थी मोटी रकम

शिकायतकर्ता के पास कुल 13 एकड़ जमीन है। वह बंटवारे से जुड़े दस्तावेज बनवाने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचा था। उसी दौरान हीराचंद चौरे ने रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त निरीक्षक जितेंद्र यादव के नेतृत्व में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे टीम ने चांद तहसील कार्यालय में दबिश दी और पटवारी को रिश्वत की पूरी राशि लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

आगे की कार्रवाई जारी

हीराचंद चौरे छिंदवाड़ा जिले के चंदनगांव का निवासी है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम उससे पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।

लोकायुक्त की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Total Visitors

6190520