सिर पर लाठी मारकर युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की विशेष टीम ने हीरापुर से आरोपी को दबोचा
सागर ज़िले के थाना शाहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झड़ौला में लाठी मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना 19 मई की रात की है, जब गांव के ही नुन्नू उर्फ मानसिंह ठाकुर ने आपसी विवाद के चलते मुकेश रैकवार पर सोते समय सिर पर लाठी से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब पिता दशरथ रैकवार मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
गंभीर रूप से घायल मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता दशरथ रैकवार ने 20 मई को थाना शाहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 134/25 धारा 103, 331(6), 115(2), 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके व एसडीओपी बंडा शिखा सोनी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर थाना प्रभारी शाहगढ़ उप निरीक्षक संदीप खरे के नेतृत्व में ग्राम हीरापुर के पास से आरोपी नुन्नू उर्फ मानसिंह ठाकुर को गिरफ़्तार किया गया।