Sunday, January 11, 2026

लुटेरी दुल्हन गिरोह का खुलासा: 25 शादियां कर ठगी करने वाली अनुराधा गिरफ्तार, 50 हजार में करती थी नकली शादी

Published on

लुटेरी दुल्हन गिरोह का खुलासा: 25 शादियां कर ठगी करने वाली अनुराधा गिरफ्तार, 50 हजार में करती थी नकली शादी

भोपाल। छोला इलाके से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान फर्जी शादियों के जरिए ठगी करने वाले बड़े रैकेट का हिस्सा निकली। राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया। अब तक की जांच में सामने आया है कि अनुराधा ने करीब 25 नकली शादियां कर लाखों रुपए की ठगी की है। हर फर्जी शादी के लिए उसे 50 हजार रुपए मिलते थे।

पुलिस पहले मान रही थी कि अनुराधा महज एक मोहरा है, लेकिन उसके मोबाइल की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एक एजेंट को धमकाते हुए भेजा गया उसका मैसेज मिला है — “जल्दी मेरी शादी करवा रहे हो या किसी और एजेंट से बात करूं?” — जिससे साफ है कि वह इस ठगी रैकेट की सक्रिय सदस्य थी।

गैंग के कई सदस्य सक्रिय, पूरी प्लानिंग से की जाती थी ठगी

पूछताछ में अनुराधा ने बताया कि एक शादी के लिए उसे 50 हजार रुपए मिलते थे, जबकि बाकी रकम एजेंट और गिरोह के अन्य सदस्य आपस में बांट लेते थे। इस गिरोह में रोशनी (छोला मंदिर), सुनीता (मंडीदीप), अर्जुन (गांधी नगर), मजबूत सिंह यादव, रघुवीर और गोलू (भोपाल के अन्य इलाके) जैसे लोग शामिल हैं। पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी महिलाएं सक्रिय हो सकती हैं।

गिरफ्तारी से 7 दिन पहले भोपाल में रचाई थी शादी

पुलिस जांच में सामने आया कि अनुराधा ने अपनी गिरफ्तारी से ठीक सात दिन पहले छोला इलाके के गब्बर नामक युवक से शादी की थी और उसी के घर में रह रही थी। इसी दौरान राजस्थान के विष्णु शर्मा ने शिकायत की कि अनुराधा ने उससे कोर्ट मैरिज की थी और शादी के तीन दिन बाद ही नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई।

पति से विवाद के बाद जुड़ी ठगी के धंधे से

अनुराधा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार की रहने वाली है। साल 2016 में उसकी शादी विशाल पासवान से हुई थी, लेकिन पति से झगड़ों के बाद वह भोपाल आ गई। यहां एक महिला के संपर्क में आकर उसने यह ठगी का रास्ता अपनाया।

फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और आशंका है कि यह मामला और भी बड़ा रूप ले सकता है।

Latest articles

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में छतरपुर जिला इकाई अध्यक्ष नियुक्त हुए अभिषेक सेंगर, परिचितों ने दी बधाई

छतरपुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ में जिला इकाई अध्यक्ष बनाए जाने पर अभिषेक सिंह सेंगर...

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता – रघु ठाकुर

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता - रघु ठाकुर सागर।...

Sagar : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई पहुंचे, 312 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

Sagar : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई पहुंचे, 312 करोड़ के विकास कार्यों की...

More like this

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में छतरपुर जिला इकाई अध्यक्ष नियुक्त हुए अभिषेक सेंगर, परिचितों ने दी बधाई

छतरपुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ में जिला इकाई अध्यक्ष बनाए जाने पर अभिषेक सिंह सेंगर...

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता – रघु ठाकुर

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता - रघु ठाकुर सागर।...