दो होटलों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, होटल संचालक फरार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के दो होटलों में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर इस अवैध धंधे में शामिल 2 महिलाओं समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं होटल संचालक और उनका पार्टनर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
होटल आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रैंड में चल रहा था धंधा
गंज थाना पुलिस को 17 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल गगन ग्रैंड और आदित्य गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने पहले पॉइंटर भेजे, जिसके बाद बैकअप टीम के साथ एक साथ दोनों होटलों में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में देह व्यापार में संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
संचालक और पार्टनर फरार, जांच जारी
छापे के दौरान होटल संचालक, उनका पार्टनर और मैनेजर फरार हो गए। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि होटलों की आड़ में लंबे समय से यह गैरकानूनी गतिविधि संचालित हो रही थी।
अन्य होटलों पर भी नजर
पुलिस का कहना है कि इस खुलासे के बाद अब अन्य संदिग्ध होटलों पर भी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शहर में देह व्यापार की गतिविधियों पर सख्त निगरानी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गंज थाना पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।