होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

BT ग्रुप की इस कॉलेज की बसों में अनियमितताएं,  ₹3000 का जुर्माना लगा

BT ग्रुप की इस कॉलेज की बसों में अनियमितताएं,  ₹3000 का जुर्माना लगा 14 यात्री बसों में भी कमियां जाने पर 51500 ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

BT ग्रुप की इस कॉलेज की बसों में अनियमितताएं,  ₹3000 का जुर्माना लगा 14 यात्री बसों में भी कमियां जाने पर 51500 की जुर्माने की कार्यवाही की गई।

सागर। परिवहन और यातायात विभाग ने बम्होरी तिराहा पर यात्री वाहनों की चेकिंग की जिसमें बीटी ग्रुप और इंस्टीट्यूट की बीटीआईआरटी कॉलेज की बस में आपातकालीन द्वार पर सीट लगी पाई गई जिस पर मौके पर ही बस से सीट निकलवा कर ₹3000 जमाने की कार्रवाई की गई बता दे की एक दिन पहले ही इसी कॉलेज के ला डिपार्टमेंट के छात्रों ने प्रबंधन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, लगातार कॉलेज से अनियमिताएं सामने आ रही है।

RNVLive

 

इसके अलावा एक यात्री बस का ड्राइवर शराब के नशे में बस चलाते पाये गया जिस पर बस को जप्त किया गया के साथ ही 14 यात्री बसों में कमियां पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 51500 का जुर्माना वसूल किया गया।

खबर गजेंद्र ठाकुर