BT ग्रुप की इस कॉलेज की बसों में अनियमितताएं, ₹3000 का जुर्माना लगा 14 यात्री बसों में भी कमियां जाने पर 51500 की जुर्माने की कार्यवाही की गई।
सागर। परिवहन और यातायात विभाग ने बम्होरी तिराहा पर यात्री वाहनों की चेकिंग की जिसमें बीटी ग्रुप और इंस्टीट्यूट की बीटीआईआरटी कॉलेज की बस में आपातकालीन द्वार पर सीट लगी पाई गई जिस पर मौके पर ही बस से सीट निकलवा कर ₹3000 जमाने की कार्रवाई की गई बता दे की एक दिन पहले ही इसी कॉलेज के ला डिपार्टमेंट के छात्रों ने प्रबंधन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, लगातार कॉलेज से अनियमिताएं सामने आ रही है।
इसके अलावा एक यात्री बस का ड्राइवर शराब के नशे में बस चलाते पाये गया जिस पर बस को जप्त किया गया के साथ ही 14 यात्री बसों में कमियां पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 51500 का जुर्माना वसूल किया गया।
खबर गजेंद्र ठाकुर