कर्ज के दबाव में युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने तीन आरोपियों पर दर्ज किया मामला

कर्ज के दबाव में युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने तीन आरोपियों पर दर्ज किया मामला

सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में कर्ज के बोझ तले दबे एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि 50 हजार रुपये उधार देने के बाद आरोपी लगातार ब्याज के नाम पर युवक को प्रताड़ित कर रहे थे। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 13 अप्रैल को अनिल रोहित (निवासी वार्ड क्रमांक 9 रजाखेड़ी) ने अपनी किराने की दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें पैसे के लेनदेन और प्रताड़ना का ज़िक्र किया गया था।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि अनिल ने राकेश गुप्ता नामक व्यक्ति से 50 हजार रुपये उधार लिए थे, जिन्हें ब्याज सहित करीब 5 लाख रुपये तक चुका दिया गया था। बावजूद इसके राकेश गुप्ता, लोहर्रा निवासी बजुआ गुप्ता और राजधर्मेंद्र गुप्ता मिलकर उस पर 3 लाख रुपये और चुकाने का दबाव बना रहे थे। मृतक के परिवारजनों के अनुसार, आरोपियों ने अनिल को लगातार धमकियां दीं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर राकेश गुप्ता, बजुआ गुप्ता और राजधर्मेंद्र गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top