सागर में बिजलीं कमर्चारी से मारपीट और शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने पर मामला दर्ज

सागर में बिजलीं कमर्चारी से मारपीट और शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने पर मामला दर्ज

सागर। शहर संभाग सागर के अंतर्गत सदर जोन में राजस्व टीम के द्वारा विद्युत चेकिंग के दौरान मीटर में लगे लूप से विद्युत चोरी के प्रकरण पर कार्यवाही के दौरान उपभोक्ता द्वारा मीटर से छेड़छाड़ का केस ना बनाए जाने के मामले में आरोपी ने कर्मचारियों के साथ गालियां देते हुए मारपीट कर दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने कैन्ट थाना शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बांधा पहुचाने का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमति पूजा पति प्रताप सिंह बोब्रागडे कुलकर्णी का भट्टा शीलनाथ केम्प इंदौर हाल मप्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड नगर संभाग सागर कनिष्ठ अभियंता ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर साढ़े तीन बजे मैं अपने आफिस से अपनी अधिनस्थ स्टाफ राजेन्द पाटीदार (लाईन परिचारक), राहुल वडौनिया (लाईन परिचारक), लखन लाल अहिरवार (कनिष्ट अभियंता) के साथ सदर बाजार में कम बिजली खपत उपभोका के मीटर की चेंकिग करने गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे में सदर मुहाल 7-8 कैन्ट में कनेक्शन क्रमांक 1407027478 उपभोक रामकुमार पिता नन्हेलाल केशरवानी के घर पर स्थापित मीटर क्रमंक ई जेड 484850 मीटर चैकिग कर रही थी। जहा पर गंगा सागर पिता मदन चंद केशरवानी मिला। जो अपने घर पर लगे विद्युत मीटर में लूप लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पाया गया। जिसके बाद मेरे द्वारा मौके पर उक्त मीटर की जप्ती की कार्रवाई की गई। उसी समय गंगासागर केशरवानी द्वारा मुझे एवं मेरी टीम को शासकीय कार्य में बांधा उत्पन कर गालिया देते हुए, मुझे अपमानित करने लगा। जबकि गंगासागर केसरवानी अच्छे से जानता है कि मैं एवं लखनलाल अहिरवार अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। इसी दौरान उसने मेरे स्टाफ राजेन्द्र पाटीदार के साथ झूमाझपटी कर हाथ घूसों से मारपीट कर दी। साथ ही हम लोगों से कहने लगा कि अगर दूसरी बार मीटर चैकिंग करने मेरे घर पर आये तो जान से खत्म कर देगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top