कलेक्टर के निर्देश पर 24 घंटे के भीतर हुआ कार्य प्रारंभ,रिचोड़ा ग्रामपंचायत की वर्षों पुरानी पानी की समस्या दूर करने कार्य शुरु
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर की संवेदनशीलता के फलस्वरूप उनकेे निर्देश पर 24 घंटे के भीतर रिचोड़ा ग्रामपंचायत में पानी उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रारंभ हो गया। यहां की वर्षों पुरानी पानी की समस्या दूर करने का कार्य शुरू हो चुका है। अब शीघ्र ही पानी मिलने लगेगा। कार्य शुरू होने पर ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली और कलेक्टर का आभार माना।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर विगत दिवस सागर विकासखंड के रिचोड़ा ग्राम पंचायत पहुंचे थे जहां उन्होंने ग्राम की महिलाओं को सर पर पानी ले जाते हुए देखा तब उन्होंने तत्काल गाड़ी रोक कर ग्रामवासियों से बात की, ग्रामवासियों ने बताया कि यहां कई वर्षों से पानी की समस्या है। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही पानी की समस्या दूर करने के लिए कार्य योजना (डीपीआर) तैयार करें।
कलेक्टर के निर्देश पर जल निगम के अधिकारी श्री गौरव सिंघई ने कार्रवाई करते हुए ग्राम में निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के उपरांत कार्य करते हुए तत्काल ले-आउट कराया एवं कार्य प्रारंभ कराया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी ग्रामवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।