क्षत्रिय समाज के विकास एवं उत्थान के लिए हम सब संकल्पित है: कृष्णा सिंह महुआखेड़ा
सागर: आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 दिन गुरूवार को सागर जिला क्षत्रिय समाज के संचालक मंडल की बैठक होटल रॉयल पैलेस किला कोठी में क्षत्रिय समाज के संयोजक कृष्णासिंह महुआखेडा के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में सागर जिले के विभिन्न स्थानों से पधारे क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ समाजसेवियो, जनप्रतिनिधियों, जनपद तथा जिला सदस्य, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों सहित अनेक पदाधिकारीगण शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं बुदेलखंड के जननायक महाराजा छत्रसाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में क्षत्रिय समाज के उत्थान एवं विकास हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर समस्त जनों से सहमति उपरांत आवश्यक निर्णय लिये गये जिसमें प्रमुख रूप से जिला क्षत्रिय समाज का नेतृत्व किसी गैर राजनैतिक व्यक्ति को सौंपने, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति आई.जी. बंगला के सामने स्थापित करने, क्षत्रिय समाज का भवन जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाने के संबंध में कार्यवाही करने, सागर के संस्थापक राजा उदयन शाह की स्मृति में शहर के चारों तरफ मुख्य मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाने पर चर्चा हुई एवं निर्णय लिए गए।
इसके साथ ही 29 मई को महाराणा प्रताप एवं राजा छत्रसाल की जयंती पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप एवं राजा छत्रसाल की जयंती पर क्षत्रिय समाज द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा शाम 4ः30 बजे विशाल जुलूश स्वीडिश मिशन स्कूल से प्रारंभ कर आई.जी. बंगला, गोपालगंज, होते हुए मोतीनगर थाने के समीप पद्माकर सभागार में समापन किया जाएगा। बैठक में क्षत्रिय समाज के संयोजक एवं बैठक की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण सिंह महुआखेड़ा ने कहा कि क्षत्रिय समाज के विकास एवं उत्थान के लिए हम सभी संकल्पित है इस तरह की बैठक एवं समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए हम सभी सामूहिक रूप से प्रयास करते रहेंगे अपने गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों की वीरगाथाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम एवं आयोजन करते रहेंगे बैठक में महाराणा प्रताप के जयघोष के साथ सभी ने संकल्प लिया।
बैठक में आये सभी 400 से अधिक समाजजनों ने अपनी मांगो को लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्री राजपूत ने समस्त जनों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही क्षत्रिय समाज की मांगों का निराकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर कृष्णासिंह राजपूत महुआखेड़ा, हरेराम सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष जिला क्षत्रिय समाज सागर,नर्मदा सिंह खोना वाले सुरखी, गोविंद सिंह मालथौन पूर्व जनपद अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह मुआर पूर्व जनपद अध्यक्ष, नंदराम सिंह डाबरी, अभीजीत सिंह राजपूत उदयपुरा गोल्डी, संतोष सिंह नयाखेड़ा, हरिराम सिंह कैथोरा, हम्मीर सिंह पवैया खिमलासा, सत्यजीत सिंह बीना, देवेन्द्र सिंह केसली उपाध्यक्ष, सुधीर भाई सिंह केसली, रामजी सिंह लुहारी, अमर सिंह कल्लू डाबरी, राजकुमार सिंह बरकोटी, फूलसिंह पंडा, पुष्पेन्द्र सिंह मोनू मोकलपुर, मंगल सिंह दादा, जाहर सिंह बमूरा, एड. अनिल सिंह पड़रई, जितेन्द्र सिंह बिलहरा राजा, प्रताप सिंह दादा सागौनी, ऊधम सिंह देवरी, देवेन्द्र सिंह राजपूत बिजौरा, नत्थू सिंह सिमरिया, रनवीर सिंह डिलाखेड़ी, महेश सिंह पड़रई, गोविंद सिंह सानौधा, भगवत शरण सीहोरा, शिवराज सिंह सागौनीगुरू, राजेन्द्र सिंह अदावन, जयहिन्द सिंह हीरापुर, वीरेन्द्र सिंह, अवधकिशोर सिंह बेरखेड़ी, अशोक सिंह ढ़ाना, देवेन्द्र सिंह हिलगन जिला पंचायत सदस्य, भूपेन्द्र सिंह पनारी, सुरेन्द्र सिंह छीर, करणी सेना परिवार की टीम, सीताराम सिंह बड़गान सहित सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।