विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 पृथ्वी एवं वायुमंडलीय विज्ञान में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.) में 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित 40वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति तथा म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी),भोपाल के महानिदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार उनके शोध विषय “बाबीना क्षेत्र, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश के ग्रेनाइट/गनीस की भू-रासायनिक (जीओकेमिस्ट्री) और उत्पत्ति (पेट्रोजेनेसिस)” पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया. यह पुरस्कार अमन के भूविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है. इस सम्मानजनक उपलब्धि पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता, अपने पर्यवेक्षक, वरिष्ठ प्रोफेसर हरेल थॉमस के समर्थन और मार्गदर्शन, विभाग के समस्त शिक्षकों तथा अपने माता-पिता श्रीमती ममता सोनी और श्री अशोक सोनी को दिया. यह पुरस्कार न केवल अमन के लिए बल्कि डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के शोध समुदाय के लिए भी एक उपलब्धि है. प्रो. हरेल थॉमस (पर्यवेक्षक), विभागीय भूविज्ञान के संकाय ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top