होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत, स्थानीय लोगो के प्रयास के बाद नही बची जान

सागर में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत सागर। शुक्रवार को बांदरी में स्थित एक तालाब में नहाते समय दो ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत

सागर। शुक्रवार को बांदरी में स्थित एक तालाब में नहाते समय दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।जिनकी पहचान आदित्य पिता शिवनारायण राय उम्र 17 वर्ष और एक रोहित पिता सुरेंद्र चढ़ार उम्र 15 वर्ष निवासी बांदरी से हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहा रहे थे। इसी दौरान पानी के गहराई वाले हिस्से में चले जाने से दोनों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और प्रयास कर दोनों को बाहर निकाला। गंभीर स्थिति में उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

RNVLive

Total Visitors

6190770