ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

सागर। जीआपी सागर ने ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
जीआरपी थाना प्रभारी एचएल चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ समय से टे्रन में चोरी की घटनाएं होने की जानकारी मिल रही थी। इन घटनाओं में से कुछ मामले भी यात्रियों ने दर्ज करवाए है। ऐसे ही 2024 में हुए एक मामले में मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुरा निवासी आकाश और अक्कू सोनी पिता जगदीश सोनी को ट्रेनों सोये यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। जिससे पूछताछ के दौरान आरोपी आकाश उर्फ अक्कू ने चोरी करने स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी व बेचे हुई तीन मोबाइल तीन जब्त किए है। इसके अलावा आरोपी से अन्य दो मोबाइल चोरी के जब्त किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी एचएल चौधरी के साथ एएसआई महेश कोरी, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह, श्याम सुंदर चौबे, आरक्षक शोएब अब्बासी, ओंकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top