जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर की टीम ने तत्परता से बचा घायल का जीवन
सागर। शनिवार की रात्रि लगभग 2:30 बजे एक अज्ञात मरीज को अत्यंत गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय के आपतकालीन विभाग में एम्बुलेंस द्वारा लाया गया। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार मरीज गंभीर रूप से घायल था, उसके दोनों पैरों की हड्डी में मल्टीपल फ्रैक्चर थे। मरीज का दाहिना पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त था। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। अज्ञात घायल के शरीर में अन्य काफी जगहों में गंभीर घाव थे, जिसमे 30 से अधिक टाँके लगाए गए |
मरीज के जीवन को बचाने के लिये जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग के दल ने 2 घंटे से अधिक समय तक की कड़ी मशक्कत के बाद उस क्षतिग्रस्त पैर को अम्प्यूटेट किया | दल में नर्सिंग ऑफिसर दीपक चौहान, राकेश सिंह राजपूत तथा वार्ड बॉय गंगाराम भारतीया एवं आपतकालीन विभाग की टीम ने शामिल रही |