Wednesday, December 10, 2025

नरवाई की आग ने ली विकराल रूप, 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख – किसानों को भारी नुकसान

Published on

spot_img

नरवाई की आग ने ली विकराल रूप, 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख – किसानों को नुकसान

सागर। ग्राम मंडला जूना मौजा में रविवार को नरवाई में लगाई गई आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवा के चलते आग ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में फैल गई और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, एक किसान ने मूंग की बुआई से पहले खेत की नरवाई जलाई थी। लेकिन देखते ही देखते आग तेज हवा के साथ फैलती चली गई। आग की लपटें देख आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर, पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, जिसके सहयोग से करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्रत्यक्षदर्शी किसान प्रियेश पटेरिया ने बताया कि आग से उनके खेत में रखे करीब 100 पाइप भी जलकर खाक हो गए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में नरवाई जलाने से ऐसी घटनाएं हर साल होती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पटेरिया ने प्रशासन से आगजनी में हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

प्रशासन से अपील
स्थानीय किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि नरवाई जलाने की प्रवृत्ति पर सख्ती से रोक लगाई जाए और पीड़ित किसानों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाए।

 

Latest articles

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...

राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर में अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन हुआ

राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर में अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन हुआ सागर। राष्ट्रीय अधिवक्ता...

More like this

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...