भगवान महावीर जयंती पर वैश्य महासम्मेलन द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया

भगवान महावीर जयंती पर वैश्य महासम्मेलन द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया

सागर। भगवान महावीर जैन स्वामी की जयंती पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा का स्वागत वैश्य महासम्मेलन द्वारा कटरा बाजार में किया गया इसमें नगर विधायक शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भी सहभागिता की। शोभा यात्रा का स्वागत सभी का तिलक कर एवं शीतल पर पिलाकर किया गया। संगठन की तरफ से युवाओं के अलावा बड़ी संख्या में बच्चों एवं मातृशक्ति में भी भाग लिया। इस अवसर पर शैलेंद्र जैन एवं श्याम तिवारी ने भगवान महावीर स्वामी को याद करके उनके अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही प्रदेश महामंत्री में निकेश गुप्ता ने कहा कि सभी को ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत को अपने जीवन में उतरना चाहिए। जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जिला प्रभारी श्रेयांश जैन जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ मोहन अग्रवाल सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी, संरक्षक पंकज मुखारिया ने सभी के स्वागत में अहम भूमिका निभाई एवं कहा कि वैश्य एकजुटता से ही सर्वांगीण विकास को साकार रूप में प्रणित किया जा सकता है। स्वागत आयोजन की व्यवस्थाओं के संचालन में संभागीय युवा अध्यक्ष नितिन जैन एवं युवा जिला अध्यक्ष विकास केसरवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन महामंत्री मनोज भाई जी एवं प्रशांत जैन ने किया एवं आभार संगठन महामंत्री श्री आलोक जैन ने माना।
शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सुधा रूसिया अनीता जैन, दीप्ति गुप्ता, प्रीति केसरवानी, चंपा नायक, ज्योति झुड़ेले, सुरेश चंद डेंगरे, ओम प्रकाश रूसिया, हरिओम केसरवानी, राजेश सिंघई, माखनलाल सोनी, विजय नीखरा, समीर जैन, राकेश निश्चय, अखिलेश समैया, संजू जैन, सुनील जैन लोहारी, सुनील महेश्वरी, पवन जैन, गीतेश अग्रवाल, गजेंद्र गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विशाल जैन, निलेश जैन एम आर, संतोष सुहाने, जिनेश जैन, दीपक जैन, संजय जैन लाट साहब, राजेश राय, शैलेंद्र शाह, रामेश्वर सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनी, सचिन राजकमल, प्रमोद जैन, वीरेंद्र सुहाने, राजेश जैन, अनुराग मलैया, हिमांशु अग्रवाल, अंकुश जैन बहेरिया,प्रदीप जैन SRM आदि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top