साठ लाख से अधिक की कीमत की शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने पथरिया जाट स्थित 60 लाख रुपए से अधिक की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
एसडीएम अदिती यादव ने बताया कि जनसुनवाई में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा निर्देशित किया गया था कि तत्काल कार्रवाई की जाए। इसी परिप्रेक्ष्य में आज तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार सहित अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई। श्रीमती यादव ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त कराकर शासकीय भूमि का बोर्ड भी लगाया गया है।