Wednesday, December 10, 2025

मारपीट कर घर में आग लगाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published on

spot_img

मारपीट कर घर में आग लगाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस-दिनाँक 16.03.2025 को फरियादी मारवाडी पिता सीताराम आदिवासी कुचवंदिया उम्र 20 साल नि० गढेलू खुर्द सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 14.03.2025 के रात 08.30 बजे की बात है मजदूरी करके घर आया था और ठाकुर बाबा मंदिर साफ करने के लिये गया था तो वहा पर अभय अहिरवार शराब पीकर बैठा था तो मैंने उसे शराब पीकर मंदिर में बैठने को मना किया तो वह मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगा तभी मेरे उसके बीच में झूमाझटकी होने लगी तभी उसके घर के टीकाराम अहिरवार, हुकुम अहिरवार, रामकेश बंसल आ गये जिन्होने लात घूसो व डण्डे से मारपीट की जिससे चोट आई और फिर उन्होने डण्डो में कपडा बांधकर हमारी टपरियो (घर) में आग लगा दी रिपोर्ट पर अपराध धारा 296,115 (2), 326 (जी), 3 (5) बीएनएस का बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी 01. अभय पिता हुकुम अहिरवार उम्र 22 साल 02. टीकराम अहिरवार पिता चिन्तामन अहिरवार उम्र 27 साल 03. हुकुम पिता स्व. कलू अहिरवार उम्र 44 साल 04. रामकेश पिता दशरथ बंसल उम्र 34 साल सभी नि० गढेलू खुर्द खुरई रोड सागर को दिनांक 05.04.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध कारित करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त डण्डा पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपियों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01. अभय अहिरवार उम्र 22 साल (कुल अपराध-02) 01. अप.क 144/2021 धारा 294,323,325,506,34 भादवि 02. अप क 752/2023 धारा 294,323,324,506,34 भादवि

01. अभय अहिरवार उम्र 22 साल (कुल अपराध-01) 01. अप.क 144/2021 धारा 294,323,325,506,34भादवि

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01.

निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर पुष्पेन्द्र त्रिवेदी 03. प्रआर प्रदीप दुबे 04. प्रआर प्रमोद बागरी 05. आर राहुल कुमार।

Latest articles

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...

राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर में अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन हुआ

राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर में अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन हुआ सागर। राष्ट्रीय अधिवक्ता...

More like this

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...