अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सागर। दिनाँक 04.04.2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे फरार व्यक्तियो, स्थाई वारंटियों, गुण्डा / निगरानी बदमाश की धड-पकड एवं बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये-

दिनाँक 18.07.2024 को फरियादिया उम्र 30 साल ने रिपोर्ट लेख कराई कि लडकी उम्र 15 साल जो घर से बना बताये कही चली गई है जिसकी तलास आस पास • तथा रिश्तेदारियों में फोन लगा पता किया कोई पता नही चला मुझे शक है कि मेरी बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना अपहृता उम्र 15 साल को दस्तयाब कर पूछताछ कर कथन लेख कराये गये जो कथनो के आधार पर आरोपी कौशल उर्फ कोमल दुबे के विरूद्ध धारा 87.64(1).64 (2) एम बीएनएस 3 एल/6,3/4 पॉक्सो एक्ट का पाये जाने से तलास पतारसी की गई आरोपी कौशल उर्फ कोमल पिता बृजभूषण दुबे उम्र 26 साल नि० ग्राम वीरपुरा खुर्द थाना जैसीनगर सागर म.प्र. को दिनांक 04.04.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो गिरप्तारी का कारण बताकर गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर माननीय न्यायालय से जेल वारण्ट प्राप्त होने पर केन्द्रीय जेल सागर न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के

नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि सत्यभामा मिश्रा 03. सउनि सोहन मरावी 04. माधव सिंह 05. प्रआर सुशील राय 06. प्रआर प्रमोद बागरी 07. आर हरिशचंद्र रैकवार 08. मआर दीक्षा शर्मा 09. नगर रक्षा समिति सदस्य सोनू।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top