शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
सागर। पुलिस थाना मोतीनगर-दिनाँक 04.03.2025 को प्रार्थी प्रसन्न कुमार जैन पिता श्री कोमल चंद जैन उम्र 44 साल वाणिज्यिक कर निरीक्षक वाणिज्यिक अधिकारी सागर वृत्त कार्यालय सिविल लाईन सागर, निवासी तिली वार्ड सागर द्वारा के द्वारा इस आशय का आवेदन पत्र कि भौतिक सत्यापन हेतु पी.एस. कंन्सट्रक्शन कंपनी के व्यवसाय स्थल राजीवनगर वार्ड सागर पंचनामा कार्यवाही के दौरान विकास आडवानी एवं प्रशांत सेन के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाल उत्पन्न कर अभद्रता से गाली गुप्तार कर मारपीट किया व जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये पेश किया जो आवेदन पत्र पर से प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 132,121(1).296.115(2),351(3), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र के आरोपी विकास पिता स्व. अनिल आडवानी उम्र 26 साल नि० सिंधी कैंप संतकवर राम वार्ड सागर को दिनांक 10.04.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण विवेचना में लंबित है।
शराब पीने के लिए पैसे मांगे जो मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसी तारतम्य में थाना के अपराध क 262/2025 धारा 119 (1),296.115(2) 3(5) भारतीय न्याय संहिता के मामले में दिनांक 16.03.2025 को फरियादी अभय पिता हुकुम अहिरवार उम्र 23 साल नि० नई गल्ला मण्डी सागर ने इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी गण ने शराब पीने के लिए रूपये मांगे मना करने पर मारपीट कर चोट पहुंचाई व गंदी गंदी गालिया दिया की रिपोर्ट दौरान विवेचना आरोपी गण की तलास पतारसी की गई जो मुखविर सूचना तंत्र के आरोपी गण 01. रिन्कू पिता पप्पू कुचवंदिया (आदिवासी) उम्र 21 साल 02. मारवाडी पिता सीताराम कुचवदिया (आदिवासी) उम्र 21 साल 03. अर्जुन पिता हल्कू कुचंदिया (आदिवासी) उम्र 18 साल 04. रवि पिता मूरत कुचवदिया (आदिवासी) उम्र 21 साल सभी नि० सोनालिका ट्रेक्टर शोरूम के सामने गढौली खुर्द सागर को दिनांक 11.04.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01 निरी जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. प्रआर नदीम शेख 04. प्रआर 342 प्रदीप दुबे 05. प्रआर 301 पुष्पेन्द्र त्रिवेदी 06. प्रआर प्रमोद बागरी 06.