सागर जिले के 258.64 वर्ग किमी के आरक्षित क्षेत्र को डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य घोषित किया गया

सागर में मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्य

सागर। जिले के बंडा शाहगढ़ के जंगल में 258.64 वर्ग किलोमीटर के आरक्षित क्षेत्र को ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य’ घोषित करने की अधिसूचना जारी कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस नए अभयारण्य से वन्य जीवों को एक नया सुरक्षित आश्रय मिलेगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ट्विटर एक्स पर उल्लेख किया कि बाबा साहब के नाम से समर्पित यह अभयारण्य पारिस्थितिक संतुलन को सुदृढ़ करने के साथ ही पर्यटन को गति देगा एवं स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा।

यह निर्णय प्रकृति के प्रति हमारी श्रद्धा, संविधान निर्माता के प्रति सम्मान और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top